बोरे में बंद मिली लापता शिक्षक की लाश, सनसनी

Missing teachers body found locked in a sack, sensation
बोरे में बंद मिली लापता शिक्षक की लाश, सनसनी
बोरे में बंद मिली लापता शिक्षक की लाश, सनसनी

सिहोरा के आलगोड़ा गाँव में था पदस्थ, इंद्राना के जंगल में शव और नहर में मिली बाइक 
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित आलगोडा स्कूल के लापता शिक्षक 55 वर्षीय मेंबर पटैल की बोरा बंद लाश मझौली इंद्राना के जंगल से बरामद की गयी है। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि शिक्षक की गला घोंटकर हत्या की गयी और फिर वारदात छिपाने के लिए लाश जंगल में फेंकी गयी वहीं उनकी बाइक व बैग को नहर में फेंक दिया गया था जो कि मझगवाँ नहर से बरामद किए गये हैं। पुलिस के अनुसार खितौला चर्च कॉलोनी वार्ड नंबर 12 निवासी शिक्षक मेंबर पटेल शुक्रवार को घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे थे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे और अगले दिन 24 जुलाई को सिहोरा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। प्रकरण की जाँच के दौरान पुलिस को इंद्राना के जंगल मे एक बोरे में लाश मिलने की सूचना मिली थी और मृतक की पहचान लापता शिक्षक के रूप में की गयी है। पुलिस के अनुसार मृतक के गले में रस्सी लपटी हुई थी जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गयी और फिर लाश को बोरे में भरकर जंगल में फेंका गया। वहीं मझगवाँ नहर से एक बाइक व बैग बरामद किया गया है जो कि लापता शिक्षक का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। इस अंधी हत्या के मामले में  पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़कर पूछताछ शुरू की है।     

Created On :   28 July 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story