- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जौनपुर से कोर्ट में बयान देने...
जौनपुर से कोर्ट में बयान देने पहुंचा लापता गवाह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वडाला में कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत का शिकार हुए विजय सिंह मामले से जुड़े गवाह अंकित मिश्रा सोमवार को बांबे हाईकोर्ट में हाजिर हुए। इससे पहले सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि मिश्रा का पता लगा लिया गया है और वे कोर्ट में मौजूद हैं। इस दौरान न्यायमूर्ति पीबी वैराले व न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की खंडपीठ ने मिश्रा से सवाल किए। इसके बाद मिश्रा ने इस पूरे मामले की आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 176 के तहत जांच करनेवाले मजिस्टेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने की इच्छा जाहिर। इसकी अनुमति देते हुए खंडपीठ ने मिश्रा को 5 अक्टूबर को मैजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होने को कहा और उनके बयान की प्रति सील कवर में अगली सुनवाई के दौरान पेश करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट में सिह के पिता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विनय नायर ने दावा किया कि मिश्रा इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी गवाह व याचिकाकर्ता भी हैं। लेकिन वे पुलिस के डर के मारे सामने नहीं आ रहे हैं। मिश्रा खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि सरकारी वकील ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा था कि मिश्रा अपनी मर्जी से गांव गए हैं। मिश्रा ने पुलिस को इस बारे में जानकारी भी दी है। सरकारी वकील ने कहा कि पुलिस के एक दल को उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। यदि वहां जाने के बाद मिश्रा पुलिस को मिला तो उसे यहां लाया जाएगा। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने पुलिस को दो सप्ताह का समय देते हुए मिश्रा को हाईकोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था। खंडपीठ ने अब इस मामले की सुनवाई 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है।
Created On :   4 Oct 2021 10:04 PM IST