- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बांध में मिली लापता युवक की लाश।
बांध में मिली लापता युवक की लाश।

By - Bhaskar Hindi |25 April 2022 2:11 PM IST
सतना बांध में मिली लापता युवक की लाश।
डिजिटल डेस्क, सतना। मझगवां थाना अंतर्गत कुंडी बांध में लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि नईबस्ती-पिंड्रा निवासी कल्लू पुत्र गोपा कोल 25 वर्ष, बीते 22 अप्रैल की शाम को नित्यक्रिया के लिए बांध की तरफ गया था, लेकिन वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी, मगर कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रविवार सुबह उसका चाचा चुनकीलाल कोल बांध की तरफ गया तो पानी में कल्लू की लाश उतराती मिली, जिसकी सूचना डॉयल 100 पर दी गई तो पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता का देहांत हो चुका है, उसके परिवार में मां और छोटा भाई है।
Created On :   25 April 2022 7:41 PM IST
Next Story