- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mission Nagrodaya launched Along with the state, an international conference was organized in Panna district in Bhopal under the
पन्ना: मिशन नगरोदय का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के साथ पन्ना जिले में मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया गया। जिसका पन्ना नगर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर भोपाल से वर्चुअल होने वाले कार्यक्रम का प्रदर्शन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। पन्ना में अधोसंरचना विकास के लिए मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत 15.24 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा नगर पालिका देवेन्द्रनगर में 31.15 लाख रूपये के विद्युतीकरण कार्य, नगर पंचायत अमानगंज में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तीसरे चरण में 55.92 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक शाला के अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मूंग दाल का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इनमें प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो मूंग दाल एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो मूंग दाल के थेले वितरित किए गए। मूंग दाल का वितरण संबंधित क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से शत प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की गई। इसके अलावा अन्य नगरोदय से संबंधित कार्यों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से लोगों को लाभांवित किया गया। संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल यादव के साथ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बडी संख्या में आमजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
पन्ना: ग्रीष्मकालीन पहला पक्षी सर्वेक्षण पन्ना टाइगर रिजर्व ०९ से १२ जून तक
पन्ना: पन्ना विकास मंच का हुआ गठन
पन्ना: मध्य प्रदेश महा बाल्मीकि पंचायत जिला पन्ना इकाई
पन्ना: दो मंजिला छत से गिरा 4 वर्षीय बालक, जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती
कल्पवृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को प्राप्त हुआ था ज्ञान: पन्ना के चिटाकुआं ग्राउंड में है प्रदेश का एकलौता कल्पवृक्ष