मिशन नगरोदय का हुआ शुभारंभ

Mission Nagrodaya launched Along with the state, an international conference was organized in Panna district in Bhopal under the
मिशन नगरोदय का हुआ शुभारंभ
पन्ना मिशन नगरोदय का हुआ शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के साथ पन्ना जिले में मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया गया। जिसका पन्ना नगर के टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर भोपाल से वर्चुअल होने वाले कार्यक्रम का प्रदर्शन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। पन्ना में अधोसंरचना विकास के लिए मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत 15.24 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा नगर पालिका देवेन्द्रनगर में 31.15 लाख रूपये के विद्युतीकरण कार्य, नगर पंचायत अमानगंज में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तीसरे चरण में 55.92 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक शाला के अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन अंतर्गत पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मूंग दाल का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इनमें प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो मूंग दाल एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो मूंग दाल के थेले वितरित किए गए। मूंग दाल का वितरण संबंधित क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से शत प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में राशि अंतरित की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की गई। इसके अलावा अन्य नगरोदय से संबंधित कार्यों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से लोगों को लाभांवित किया गया। संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल यादव के साथ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, बडी संख्या में आमजन एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

Created On :   19 May 2022 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story