राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिशन थायराइड अभियान 

Mission thyroid campaign in all government medical colleges of the state
राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिशन थायराइड अभियान 
विशेष ओपीडी राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिशन थायराइड अभियान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पतालों में मिशन थायराइड अभियान गुरुवार, 30 मार्च से शुरू किया जाएगा। बुधवार को राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। महाजन ने बताया कि थायराइड के मरीज हर गुरुवार को दोपहर 12 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में थायराइड क्लिनिक सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके तहत विशेष थायराइड ओपीडी में फिजिशियन, सर्जन, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, सोनोलॉजिस्ट और बायोकेमिस्ट आदि विशेषज्ञ मरीजों का इलाज करेंगे। महाजन ने बताया कि थायराइड अभियान का उद्देश्य इस रोग के बारे में जनजागृति फैलाना है। इसके मद्देनजर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में थायराइड के उपचार के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। महाजन ने बताया कि प्रत्येक एक लाख पर लगभग 2 हजार महिलाओं में थायराइड की गाठ गर्दन पर दिखाई देती है। जबकि कई महिलाओं को थायराइड की गाठ गर्दन में नजर नहीं आती है लेकिन उन्हें थायराइड की बीमारी होती है। वहीं कई लोगों की थायराइड की बीमारी लंबे समय तक पता नहीं चल पाती है। ऐसे मरीजों को इलाज का लाभ मिल सकेगा। 

Created On :   29 March 2023 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story