सपा नेता आजमी का छलका दर्द : उद्धव न मिलते हैं और न फोन उठाते हैं

MLA Azmis pain: Uddhav neither meets nor picks up the phone
सपा नेता आजमी का छलका दर्द : उद्धव न मिलते हैं और न फोन उठाते हैं
सपा नेता आजमी का छलका दर्द : उद्धव न मिलते हैं और न फोन उठाते हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की महा विकास आघाडी सरकार को समर्थन दे रही दो विधायकों वाली समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष-विधायक अबू आसिम आजमी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के व्यवहार से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी मिलते नहीं और उनसे फोन पर भी बात नहीं हो पाती। जब कभी फोन करो तो कहा जाता है कि साहब व्यस्त हैं। सपा विधायक ने कहा कि यही हाल उनके बेटे आदित्य ठाकरे का है। वे भी कभी फोन पर उपलब्ध नहीं होते। आजमी ने कहा कि बकरा ईद को लेकर मेरे पास लोगों के फोन आ रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि सरकार बकरा ईद को लेकर क्या नियमावली बनाने वाली है। हम महा विकास आघाडी सरकार के घटक दल हैं इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब शिवसेना को हमारी जरुरत थी, तो तुरंत उनका फोन आता था। इसके पहले आघाडी सरकार के एक अन्य घटक दल स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी भी मुख्यमंत्री द्वारा मुलाकात का समय न दिए जाने पर नाराजगी जता चुके हैं। 
 

Created On :   30 Jun 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story