- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी को जेल भेजने पर वायरल कर दिया...
आरोपी को जेल भेजने पर वायरल कर दिया ईवीएम हैकिंग वाला वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे कल्याण इलाके से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणपत गायकवाड ने एक ऐसे युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है जिसने दावा किया है कि विधायक गायकवाड ने ईवीएम हैक करके चुनाव जीता है। कल्याण पूर्व से विधायक गायकवाड ने दावा किया है कि आशीष चौधरी ने उनके बेटे के साथ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले में चौधरी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। चौधरी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। इसलिए एक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह का वीडियो वायरल किया गया है। जिसकी सत्यता व प्रमाणिकता को परख कर दोषी कि खिलाफ कार्रवाई किया जाना जरुरी है।
इसी साल मई महीने में बने इस वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों का विधायक गायकवाड ने खंडन किया है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों को स्टिंग किए जाने का भी दावा किया जा रहा है। जिसमें ईवीएम मशीन हैक कर चुनाव जीतने का दावा किया गया है। विधायक गायकवाड ने इस पूरे मामले को लेकर कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि इस वीडियों की सच्चाई का पता लगाकर इस मामले में चौधरी व वीडियों बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Created On :   20 Aug 2021 6:26 PM IST