विधायक सदस्य नहीं- सीनेट सभा स्थगित, अभ्यास मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव टला

MLA not a member - Senate adjourned, election for the post of President of Board of Practice postponed
विधायक सदस्य नहीं- सीनेट सभा स्थगित, अभ्यास मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव टला
नागपुर विधायक सदस्य नहीं- सीनेट सभा स्थगित, अभ्यास मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव टला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अपनी सीनेट की बैठक जल्दी स्थगित कर दी। इस बैठक में विवि का बजट पेश होने वाला था, लेकिन इसे टाल दिया गया। यह बैठक अब 11 मार्च को सुबह 11 बजे रखी गई है। हालांकि गुरुवार को नागपुर विवि ने तय समय पर बैठक शुरू की। सभी सदस्य बैठक में उपस्थित थे, लेकिन राज्य विधानमंडल द्वारा विधायक प्रवीण दटके और समीर मेघे को भी सीनेट पर नियुक्त किया गया है। चूंकि गुरुवार को ही राज्य का बजट प्रस्तुत किया गया, लिहाजा दोनों विधायक सदस्य सीनेट की बैठक में शामिल नहीं हो सके। इसी कारण के साथ बैठक स्थगित कर दी गई।

अभ्यास मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव टला

राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने शनिवार 11 मार्च को होने वाले अपने अभ्यास मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। दरअसल 11 मार्च को ही सीनेट की बैठक भी है, लिहाजा सदस्य एक वक्त पर दो जगह कैसे होंगे, इस बात पर कई सदस्यों ने आपत्ति ली थी। इसके बाद विवि ने चुनाव स्थगित किए हैं। अब चुनाव 13 और 14 मार्च को होंगे।
 

Created On :   10 March 2023 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story