Pune News: 25 ग्राम सेवक और 16 कर्मचारियों की विभागीय जांच जारी

25 ग्राम सेवक और 16 कर्मचारियों की विभागीय जांच जारी
ग्रामीणों ने की थी मनमानी और अनियमितताओं की शिकायतें

भास्कर न्यूज, पुणे। जिला परिषद ग्राम पंचायत विभाग द्वारा जिले के कुछ ग्राम सेवकों पर कार्रवाई की गई है। उनमें से कई ग्राम सेवकों की विभागीय जांच जारी है, जबकि कई ग्राम सेवकों को निलंबित किया गया है। वर्तमान में 25 ग्राम सेवकों और 16 कर्मियों के खिलाफ जांच जारी है। इस संबंध में ग्रामीणों ने शिकायतें की थीं।

जिले में जिन ग्राम सेवकों की जांच की जा रही है, उनके खिलाफ बिना अनुमति अनुपस्थित रहने, ग्राम पंचायत से मिलकर सर्वेक्षण का काम नियमों के बाहर जाकर करने और आर्थिक अनियमितता जैसी शिकायतें आई हैं। शिकायतों के आधार पर विभागीय जांच शुरू की गई है। ग्राम सेवकों के साथ-साथ कर्मचारियों पर भी जांच चल रही है। कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने विभाग से प्राप्त निधि या जुर्माने की रकम का नियमों के विरुद्ध निजी उपयोग किया। ऐसे 16 कर्मचारियों की भी विभागीय जांच जारी है। कई जगहों पर कर्मचारी या ग्राम सेवक नियमों से हटकर काम करते हैं, जिससे आम जनता को नुकसान होता है। कई बार काम अधूरे रह जाते हैं, लेकिन निधि खर्च नहीं की जाती, जिससे काम के लिए आया हुआ धन फालतू चला जाता है।

कहां-कैसी शिकायतें..?

पुरंदर में ग्राम पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ यह शिकायत थी कि वे हमेशा कामकाज अधूरा छोड़ते हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करते और समय पर काम पूरा नहीं करते।

हवेली तहसील में विकास अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का पालन नहीं किया, मनमाने ढंग से कोटेशन खरीद किए और दरपत्रक को मासिक सभा की मंजूरी नहीं ली इस वजह से उन पर कार्रवाई की गई।

बारामती में पानी आपूर्ति मापने के यंत्र उपयोग न करने, प्राप्त निधि का दुरुपयोग करने और सचिव पद के कर्तव्यों का पालन न करने के आरोप में विभागीय जांच जारी है।

एक ग्राम सेवक के खिलाफ निर्वाचन कार्य में लापरवाही के मामले में जिला स्तर पर दंड की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे ग्राम सेवक पर ग्राम पंचायत में वसूला गया कर निजी उपयोग में लेने और ग्राम पंचायत को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

Created On :   5 Nov 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story