- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुझे फंसाने गृहमंत्री ने अधिकारियों...
मुझे फंसाने गृहमंत्री ने अधिकारियों को दी है सुपारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मंगलवार को विधानसभा में सवाल किया किया क्या गृहमंत्री ने उन्हें फंसाने के लिए कुछ अधिकारियों को सुपारी दी है। राणा ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बयान देने की मांग की। राणा ने कहा कि गृहमंत्री ने अपने जवाब के जरिए सदन को गुमराह किया है। जिस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है उस मामले में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मनपा आयुक्त आष्टिकर ने राजनीतिक लोगों के कहने पर मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया। अमरावती के प्रतिष्ठित लोगों के नाम भी इसमें जोड़े गए।राणा के कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर राहुल राऊत रात एक बजे हिरासत में लिए गए लोगों के पास लॉकअप में गए। उन्होंने वीडियो दिखाकर कहा कि मैं अभी राणा के घर से आ रहा हूं, मिलते तो सबक सिखा देता। उन्होंने मांग की कि मनीष ठाकरे और राहुल राऊत नाम के पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए। भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राणा सदन में चार बार यह मुद्दा उठा चुके हैं। इसलिए इसे गंभीरता से लेना चाहिए और गृहमंत्री को इस पर बयान देना चाहिए।
Created On :   15 March 2022 8:14 PM IST