- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीपी नेताओं से मिलने के बाद दूर...
एनसीपी नेताओं से मिलने के बाद दूर हो गई विधायक सोलंके की नाराजगी, दी थी इस्तीफे की धमकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार में मंत्री न बनाए जाने के कारण इस्तीफे की धमकी देने वाले बीड़ की माजलगांव सीट से राकांपा के विधायक प्रकाश (दादा) सोलंके की नाराजगी को पार्टी ने दूर कर ली है। सोलंके अब विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे। सोमवार को सोलंके ने राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की
बाद में पत्रकारों से बातचीत में सोलंके ने कहा कि मैं चौथी बार विधायक बना हूं। इसलिए मुझे मंत्री पद मिलने की उम्मीद थी। मंत्री पद नहीं मिलने से मैं थोड़ा नाराज था। मैं इस निष्कर्ष पर पहुंच गया था कि विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीति से सेवानिवृत्त हो जाऊंगा। लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों ने कहा कि आप जल्दबाजी में कोई फैसला मत करिए। लेकिन यहां पर बैठक में हुई चर्चा के बाद मैं संतुष्ट हो गया हूं। मेरी फोन पर शरद पवार से भी बात हुई है। पवार साहब के आदेश के अनुसार मैंने अब इस्तीफा न देने का फैसला लिया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में हर विधायक को लगता है कि मुझे मंत्री बनने का मौका मिले। सोलंके के मन में जो भावना थी वह गलत नहीं थी। सोलंके ने भी चर्चा के बाद सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है। हमारे लिए यह विवाद अब खत्म हो गया है। जबकि प्रदेश अध्यक्ष पाटील ने कहा कि सोलंके से उनकी नाराजगी को लेकर चर्चा हुई है। इस चर्चा से वे संतुष्ट हो गए हैं। उनसे राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी चर्चा की है।
Created On :   31 Dec 2019 8:15 PM IST