- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजान के लिए अवैध रुप से इस्तेमाल हो...
अजान के लिए अवैध रुप से इस्तेमाल हो रहे लाउड स्पीकर के खिलाफ फिर आक्रामक हुई मनसे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बयान के बाद पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक बार फिर मस्जिदों से अजान के लिए अवैध रुप से इस्तेमाल हो रहे लाउड स्पीकर को लेकर सक्रिय हो गए हैं। कुर्ला इलाके में मनसे कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंचे और स्थानीय मस्जिदों से लाउड स्पीकर पर दी जा रही अजान की शिकायत की। मनसे पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो हम ट्रक में डीजे लगाकर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो हम मनसे इस्टाइल में आंदोलन करेंगे। हम पुलिस को कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दे रहे हैं। इस दौरान मस्जिदों से अजान के लिए इस्तेमाल किए जा रहे अवैध लाउड स्पीकर हटाए जाने चाहिए। कुर्ला के मनसे पदाधिकारी रोहित जाधव ने कहा कि इससे पहले भी हमने मस्जिदों पर लगे अवैध लाउड स्पीकर के खिलाफ आंदोलन किया था लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं दिख रहा है स्थानीय लोग अब भी लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के चलते परेशान हैं। राज ठाकरे ने हमें निर्देश दिया है कि पहले अवैध लाउड स्पीकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत करो और अगर कार्रवाई नहीं होती हो मस्जिद के सामने ट्रक में डीजे लेकर हनुमान चालीसा लगाओ। हमने अब पुलिस से शिकायत कर दी है पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आंदोलन शुरू करेंगे। बता दें कि रविवार को मनपा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की इच्छा थी कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर का अवैध इस्तेमाल बंद होना चाहिए। हमारे आंदोलन के बाद कुछ मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतरें हैं लेकिन कुछ लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं। इनके खिलाफ पहले पुलिस स्टेशन में शिकायत करें अगर पुलिस इस पर कार्रवाई न करे तो यह अदालत की अवमानना होगी। इसके बाद मनसे कार्यकर्ता मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएं।
Created On :   29 Nov 2022 9:30 PM IST