ठाणे में मनसे नेता की गोली मारकर हत्या

MNS leader shot dead in Thane
ठाणे में मनसे नेता की गोली मारकर हत्या
ठाणे में मनसे नेता की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के राबोडी इलाके में सोमवार को एक 49 वर्षीय मनसे नेता की अज्ञात आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में जान गंवाने वाले नेता का नाम जमील शेख है। शेख मनसे के वार्ड अध्यक्ष थे। हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी तस्वीरों में हमले के लिए जिस मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया गया उसमें दो लोग सवार दिख रहे हैं। एक शख्स मोटर साइकल चला रहा था जबकि गुलाबी रंग की शर्ट पहनकर पीछे बैठे शख्स ने शेख को गोली मारी। 

गोली शेख के सिर में लगी जिसके बाद वे मौके पर ही गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ठाणे पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई थी।  


 

Created On :   23 Nov 2020 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story