MNS ने शुरु की हिंदुत्व की सियासत, पुलिस हिरासत में उत्सव के लिए बना रहे स्टेज

MNS started the politics of Hindutva, making stage for the festival in police custody
MNS ने शुरु की हिंदुत्व की सियासत, पुलिस हिरासत में उत्सव के लिए बना रहे स्टेज
दहीहंडी MNS ने शुरु की हिंदुत्व की सियासत, पुलिस हिरासत में उत्सव के लिए बना रहे स्टेज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के साथ-साथ अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी हिंदुत्व के मामले पर शिवसेना को घेरना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने के डर से राज्य सरकार ने पिछली साल की तरह इस साल भी दहीहंडी उत्सव की इजाजत नहीं दी है। लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है। हिंदुओं के त्योहारों पर पाबंदी का आरोप लगाते हुए मनसे नेताओं ने दहीहंडी से जुड़े कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी। 

ठाणे के भगवती मैदान में मंगलवार को दहीहंडी कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्टेज तैयार किया जा रहा था। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लगी तो मामले में मनसे के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव और दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ स्टेज बना रहे ठेकेदार को भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान मनसे नेताओं ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारे भी लगाए।

हिरासत में लिए जाने से पहले जाधव ने कहा कि हम पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे लेकिन उद्धव ठाकरे के मन में हिंदुओं के त्योहारों को लेकर द्वेश के चलते ही इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संचारबंदी के बावजूद नारायण राणे के कार्यालय के सामने दो से ढाई सौ शिवसेना कार्यकर्ता जमा हुए। वह सरकार को ठीक लगता है। राणे के बंगले के सामने भी हजारों लोग जमा हुए।

शिवसेना नेताओं और विधायकों के बच्चों की शादी समारोह में हजारों लोग जमा हो रहे हैं। पर दहीहंडी और गणेशोत्सव जैसे त्योहार आते हैं तो उद्धव ठाकरे के आसपास कोरोना घूमने लगता है और तीसरी लहर का डर दिखाकर पाबंदी लगा दी जाती है। जब शिवसेना आंदोलन करती है तो शायद कोरोना ने आश्वासन दिया है कि वह नहीं फैलेगा। जाधव ने कहा कि अगर शिवसेना पुलिस को अलग रखकर सामने आएं तो हम उत्सव मना कर दिखाएंगे। वहीं पुलिस ने दहीहंडी का आयोजन न करने के लिए मनसे नेताओं को नोटिस भेज दिया है लेकिन पार्टी अब भी आयोजन पर अड़ी हुई है। 

दहीहंडी लेकर पुलिस स्टेशन जाएंगे राम कदम

भाजपा विधायक राम कदम भी बड़े पैमाने पर दहीहंडी उत्सव का आयोजन करते हैं लेकिन घाटकोपर पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए इस साल जन्माष्टमी के मौके पर किसी तरह का सार्वजनिक उत्सव आयोजित न करने की हिदायत दी है। इससे नाराज कदम ने पुलिस स्टेशन में ही जाकर दहीहंडी उत्सव मनाने का ऐलान किया है। कदम ने कहा कि वे मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे दहीहंडी और गोविंदा पथक के साथ घाटकोपर के चिरागनगर पुलिस स्टेशन में जाएंगे और वहीं उत्सव मनाएंगे। 

Created On :   30 Aug 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story