प्याज की कीमतों को लेकर मनसे ने साधा शरद पवार पर निशाना 

MNS targets Sharad Pawar over onion prices
प्याज की कीमतों को लेकर मनसे ने साधा शरद पवार पर निशाना 
ट्विटर वॉर शुरु प्याज की कीमतों को लेकर मनसे ने साधा शरद पवार पर निशाना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्याज की गिरती कीमतों की लेकर मनसे ने ट्विटर पर राकांपा पर निशाना साधा तो राकांपा की तरफ से राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द होने के बहाने कटाक्ष किया गया है। दरअसल शुक्रवार को मनसे की तरफ से ट्वीट किया गया कि ‘महा विकास आघाडी के खिलाफ लाउडस्पीकर अब पुणे में लगेगा। उसकी आवाज सत्तधारियों के कानों तक जरुर पहुंचेगी। तब तक देश के पूर्व कृषिमंत्री (शरद पवार) के मार्गदर्शन में किसानों को प्याज की कीमत प्रति किलो पांच पैसे कैसे मिल रहा है। इस पर विचार विनमय करते रहो।’ मनसे ने इस ट्विट के माध्यम से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा। इसके जवाब में राकांपा ने मनसे की तरफ से जारी वह क्लिपिंग ट्विट किया जिसमें बताया गया है कि राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित हो गया है। राकांपा की तरफ से कहा गया कि ‘फिलहाल अयोध्या दौरे का लाउडस्पीकर बंद करने का फैसला लिया गया है। जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नया लाउडस्पीकर कौन सा लगाया जाए इस पर विचार विनमय शुरु है।’ गौरतलब है कि राज ठाकरे 22 मई, रविवार को पवार परिवार के गृह जिले पुणे में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। समझा जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा पवार परिवार उनके निशाने पर होगा।   

 

Created On :   20 May 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story