बिजली बिल को लेकर मनसे ने एमएसईडीसीएल कार्यालय में की तोड़फोड़

MNS vandalized in MSEDCL office over electricity bill
बिजली बिल को लेकर मनसे ने एमएसईडीसीएल कार्यालय में की तोड़फोड़
बिजली बिल को लेकर मनसे ने एमएसईडीसीएल कार्यालय में की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्राहकों को भेजे जा रहे बिजली के अनाप शनाप बिलों से नाराज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के ऑफिस में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ नई मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एमएसईडीसीएल के ऑफिस में कई गई। मामले में एमएनएस के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एमएसईडीसीएल ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे मनसे कार्यकताओं ने गेट का कांच और फर्नीचर तोड़ दिया। विरोध स्वरूप पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंडी भी फोड़ी। कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में घुसकर नारेबाजी भी की। दरअसल नागपुर में 40 हजार का बिजली का बिल देखकर एक व्यक्ति के आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मनसे स्टाइल में आंदोलन की चेतावनी दी थी। उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था।

बिजली बिल को लेकर राज ठाकरे ने सीएम को लिखा था पत्र 

जिसके बाद मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में मनसे कार्यकर्ताओं ने आंदोलन और तोड़फोड़ किया। वाशी पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दरअसल एमएसईडीसीएल ने लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद रीडिंग लेकर लोगों को बिल भेजना शुरू किया है लेकिन नया बिल पहले आ रहे बिजली के बिलों से काफी ज्यादा है। इसके चलते लोगों में भारी नाराजगी है। 
 

Created On :   11 Aug 2020 2:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story