- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिजली बिल को लेकर मनसे ने राज्य...
बिजली बिल को लेकर मनसे ने राज्य सरकार को दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान लोगों के भेजे गए बेतहाशा बिजली बिल के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आक्रामक रूख अपनाया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर कहा है कि राज्य सरकार निजी व सरकारी बिजली कंपनियों को इस मामले में निर्देश दे अन्यथा मनसे बिजली कंपनियों को झटका देगी। राज ने कहा कि बिजली कंपनी महावितरण, बेस्ट व निजी बिजली कंपनियों ने मिलकर बेतहाशा बिल भेज कर लोगों को बड़ा झटका दिया है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली बिल में तत्काल राहत दी जाए और इस राहत को भविष्य में किसी और नाम से वसूला न जाए। राज्य सरकार इस संबंध में सरकारी बिजली कंपनियों को निर्देशों जारी करे और निजी कंपनियों को कड़े शब्दों में समझाए। पत्र में कहा गया है लॉकडाउन के तीन महिनो (मार्च, अप्रैल, मई) के दौरान लोगो को औसत बिल भेजा गया है। यह बिल ऐसे व्यवसायिक संस्थानों को भी भेजा गया है जो लॉकडाउन के दौरान बंद थे। कोरोना के चलते पहले से व्यवसायिक संस्थानों को काफी नुकसान हुआ है। लोगों के सामने पेट भरने की समस्या है। ऐसे में बेतहाशा बिजली बिल ने नागरिकों की कमर तोड़ दी है।
औसत बिल में फर्क आ सकता है लेकिन फर्क के नाम पर लोगों को लूटा नहीं जाना चाहिए। सरकार का ध्यान कोरोना में लगा है उसका इस ओर ध्यान नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। इस समय सरकार के पास राजस्व का संकट हैं लेकिन इसके लिए वह लोगों की जेब मे डाका नहीं डाल सकती। सरकार इस मामले में संवेदनशील रुख अपनाए नहीं तो हमे झटका देना पड़ेगा।
Created On :   28 July 2020 8:21 PM IST