- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनसे कार्यकर्ताओं ने लाऊड स्पीकर पर...
मनसे कार्यकर्ताओं ने लाऊड स्पीकर पर बजाया हनुमान चालीसा - पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना भवन के बाहर लाऊड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में पुलिस ने चार मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने लाऊड स्पीकर और इसे लगाने के लिए इस्तेमाल हुई टैक्सी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने यशवंत किलेदार और अन्य मनसे नेताओं के खिलाफ बिना इजाजत लाउड स्पीकर बजाने के आरोप में कार्रवाई की है। वहीं शिवसेना नेता और राज्य के पर्यावरण विकास मंत्री आदित्य ठाकरे ने यह कहते हुए अपने चाचा राज ठाकरे पर हमला किया है कि मनसे खत्म हो चुकी है। वहीं मनसे ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना का हिंदुत्व खत्म हो गया है। दरअसल गुढी पाडवा के दिन आयोजित पार्टी की रैली में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों से अजान के लिए इस्तेमाल होने वाले लाउड स्पीकर पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। ऐसा न होने पर उन्होंने मस्जिदों के बाहर लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया था। इसके बाद से लगातार पार्टी कार्यकर्ता इस तरह का आक्रामत रुख अपना रहे हैं। रविवार को राम नवमी के मौके पर मनसे कार्यकर्ता एक टैक्सी पर लाउड स्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाते हुए शिवसेना भवन के सामने खड़े हो गए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि खत्म हो चुकी पार्टी को मैं जवाब नहीं दूंगा। मैं स्टंटबाजी को ज्यादा भाव नहीं देता। वहीं मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि मनसे खत्म हुई है या नहीं यह तो लोग तय करेंगे लेकिन यह निश्चित है कि शिवसेना का हिंदुत्व खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्घव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते रामनमवी के दिन हनुमान चालीसा बजाने पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा शिवसेना भवन कोई मस्जिद नहीं है।
Created On :   10 April 2022 7:40 PM IST