नागपुर अधिवेशन के लिए तैयार होगा मोबाइल एप, मिलेगी सारी सुविधाओं की जानकारी 

Mobile app will be ready for Nagpur session, information about all facilities will be available
नागपुर अधिवेशन के लिए तैयार होगा मोबाइल एप, मिलेगी सारी सुविधाओं की जानकारी 
अधिवेशन की तैयारियां नागपुर अधिवेशन के लिए तैयार होगा मोबाइल एप, मिलेगी सारी सुविधाओं की जानकारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर में होने वाले विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी एक क्लिक पर मिल सके इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया जाएगा। प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण ने मोबाइल एप बनान के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को मंत्रालय में चव्हाण ने नागपुर के शीत सत्र के लिए निवास, स्वच्छता, आहार, वाईफाई और मीडिया के लिए होने वाली व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में नागपुर की विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिद्री और नागपुर के जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर ऑनलाइन शामिल हुए थे। चव्हाण ने कहा कि दो साल के अंतराल के बाद नागपुर में आगामी 19 दिसंबर सेविधानमंडल का शीतकालिन सत्र शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन के लिए आने वाले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि के निवास की व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग अच्छी तरह तैयारी करे। शीत सत्र के दौरान सभी सुविधाओं की एकत्रित जानकारी देने के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया जाए। मंत्री चव्हाण ने कहा कि बिजली, पानी और साफ सफाई की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने की दृष्टि से तैयारी करें। इसके लिए आवश्यक कर्मचारियों की नियुक्त की जाए। साथ ही शीघ्र प्रतिसाद दल कार्यान्वित करें। चव्हाण ने कहा कि निवास व्यवस्था के लिए अपडेट तकनीक की मदद लें। मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों आदि के वाहन और ड्राइवरों की व्यवस्था करें। आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। स्वच्छता के लिए तैनात कर्मचारियों की जानकारी देने के लिए प्रमुख स्थानों पर बोर्ड लगाए। नियुक्त किए गए कर्मचारी उचित गणेवश में होने चाहिए।

 

Created On :   6 Dec 2022 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story