मोबाइल माँगा और ट्रांसफर कर दी रकम - वृद्ध से ढाई लाख की ठगी के मामले में पुलिस की कोताही

Mobile demand and transfer money - police imprisoned in case of cheating from old to two and a half million
मोबाइल माँगा और ट्रांसफर कर दी रकम - वृद्ध से ढाई लाख की ठगी के मामले में पुलिस की कोताही
मोबाइल माँगा और ट्रांसफर कर दी रकम - वृद्ध से ढाई लाख की ठगी के मामले में पुलिस की कोताही

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध के परिचित ने बातचीत करने के बहाने उनका मोबाइल माँगा और इस दौरान उसने फोन-पे की मदद से उनके अकाउंट में जमा रकम उड़ा दी। वृद्ध द्वारा जब बैंक का स्टेटमेंट चैक किया गया, तो उन्हें खाते से ढाई लाख निकाले जाने की जानकारी लगी। उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत तत्काल थाने व साइबर से की। पीडि़त का आरोप है कि रकम निकालने वाले का नाम बताने के बाद पुलिस कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही है। इस संबंध में भेड़ाघाट निवासी राधिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि विगत 29 अप्रैल को पीडि़त भारतीय स्टेट बैंक के अपने खाते में जमा रकम की जानकारी लेने के लिए एटीएम में गए थे। यहाँ पहुँचने पर उन्हें मालूम हुआ कि उनके अकाउंट से 2 लाख 40 हजार रुपए किसी व्यक्ति द्वारा ट्रांसफर कर लिए गए हैं और यह जानकारी लगते ही उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने थाने एवं साइबर सेल में भी जाकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। 
परिचित का है जालसाज 
 पीडि़त का आरोप है कि 18 अप्रैल की शाम 6:51 बजे उनके एक परिचित  द्वारा 50 हजार ट्रांसफर करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह विफल रहा। इस दौरान उनके पोते ने यह भी जानकारी दी कि 18 अप्रैल को ही उनका एक परिचित मोबाइल माँगकर ले गया था। इस संबंध में भेड़ाघाट थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और बैंक तथा साइबर सेल की जानकारी का हम इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद तेजी से इस प्रकरण की पड़ताल की जाएगी। 
 

Created On :   10 May 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story