सिरदर्द बने निजी कंपनियों के मोबाइल टॉवर

Mobile towers of private companies become headache
सिरदर्द बने निजी कंपनियों के मोबाइल टॉवर
सिरदर्द बने निजी कंपनियों के मोबाइल टॉवर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शक्ति नगर बदनपुर में रहने वाले लोगों  के लिए इन दिनों 2 निजी कंपनियों के मोबाइल टॉवर सिरदर्द बने हुए हैं। हालात ये हैं कि इनसे निकलने वाले रेडिएशन से बीमार चल रहे लोगों की समस्याएँ और भी अधिक बढ़ गयी हैं। इसके बावजूद शिकायतें करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में शक्ति नगर बदनपुर के जोन क्रमांक 3 स्थित जेडीए की योजना 2-ए निवासी डीएस बघेल एवं पीएन दावने सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्लॉट नंबर 631 में 2 निजी दूरसंचार कंपनियों के टॉवर एक साथ लगे हुए हैं। इनसे निकलने वाले रेडिएशन से शारीरिक थकान, आँखों में जलन व लाल होने एवं हृदय रोगों से जूझ रहे लोगों की समस्या और भी अधिक बढऩे लगी है। इसे देखते हुए बीते 28 जून को कलेक्टर, जेडीए कमिश्नर एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायतें की गयीं लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जिससे समस्याएँ लगातार बनी हुई हैं।
 

Created On :   16 July 2021 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story