अस्पताल से लौट रही महिला कर्मी का मोबाइल लूटा - ओमती थाना क्षेत्र में भँवरताल उद्यान के समीप दिन-दहाड़े हुई वारदात 

Mobile worker of female worker returning from hospital looted - day-to-day robbery near Bhanwratal
अस्पताल से लौट रही महिला कर्मी का मोबाइल लूटा - ओमती थाना क्षेत्र में भँवरताल उद्यान के समीप दिन-दहाड़े हुई वारदात 
अस्पताल से लौट रही महिला कर्मी का मोबाइल लूटा - ओमती थाना क्षेत्र में भँवरताल उद्यान के समीप दिन-दहाड़े हुई वारदात 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित भँवरताल गार्डन के पास दोपहर डेढ़ बजे के करीब बाइक सवार लुटेरों ने एक निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मी का मोबाइल लूट लिया। लूट की शिकार हुई महिला कर्मी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस हुलिए के आधार पर लुटेरों की पतासाजी में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजनामठ निवासी अनीश जैकब की पत्नी रोजी जैकब ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रसल चौक के पास एक निजी अस्पताल में नौकरी करती है। दोपहर को वह ड्यूटी खत्म करके पैदल अपने घर जा रही थी। रास्ते में मोबाइल पर पति का कॉल आने पर वह बात करते हुए जा रही थी। जैसे ही वह भँवरताल गार्डन के पास पहुँची, तभी पीछे से अचानक बाइक सवार दो युवक आए और झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल लूटकर ले गए। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी इसी जगह बाइक सवार लुटेरों ने एक दवा दुकान कर्मी का मोबाइल लूट लिया था, जिसके लुटेरे अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। 
  
 

Created On :   20 April 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story