गोसलपुर में किया सजीव मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ टीम भी रही शामिल

Mock drill organised in Gosalpur, NDRF team was also included
गोसलपुर में किया सजीव मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ टीम भी रही शामिल
गोसलपुर में किया सजीव मॉक ड्रिल, एनडीआरएफ टीम भी रही शामिल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के गोसलपुर स्टेशन पर रात 2:50 जबलपुर से कटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य घायल हो गए। हादसे में ट्रेन की 3 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर से राहत ट्रेन रवाना को हादसास्थल के लिए रवाना किया गया। एनडीआरएफ की टीम संयोग से सिहोरा में थी, उसे तत्काल गोसलपुर जाने के निर्देश दिए गए।

मौके पर पहुंचे तो पता चला मॉक ड्रिल थी 
जब राहत टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता लगा कि यह मॉक ड्रिल थी। जबलपुर मंडल में पहली बार इस तरह की सजीव मॉक ड्रिल की गई। डीआरएम मनोज सिंह ने बताया कि जबलपुर में पहली बार इस तरह की मॉक ड्रिल की गई, जिसमें एनडीआरएफ की टीम को भी शामिल किया गया। घटनास्थल पर बकायदा दुर्घटनाग्रस्त बोगियों के अंदर से घायल यात्रियों को निकाला गया इस दौरान यह भी देखा गया कि कितनी देर में घायलों को राहत मिल सकती है।

ड्रोन से की जा रही थी निगरानी
 घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस घटना की सूचना मिलते ही 7 मिनट के अंदर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी।मॉक ड्रिल की वीडियोग्राफी भी की गई। एनडीआरएफ के निरीक्षक सुखचैन झरिया के अनुसार उनकी टीम के 35 सदस्य 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए थे। 30 मिनट में उन्होंने अपना अभियान पूरा कर लिया था। इससे पहले इस तरह की जीवंत मॉक ड्रिल का प्रदर्शन शहडोल एवं भोपाल में भी हो चुका है।

Created On :   26 May 2018 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story