- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मॉकड्रिल : बताए भूकंप से बचाव के ...
मॉकड्रिल : बताए भूकंप से बचाव के तरीके , मलबे में दबे घायलों को निकाला गया सुरक्षित!
डिजिटल डेस्क सिवनी । हैलो, मैं स्टेट कमाण्ड सेंटर भोपाल से बोल रहा हंू। कंपनी कमांडर संतोष कुमार आप तत्काल अपनी टीम के साथ सिवनी कलेक्ट्रेट पहुंचे। भूकंप आने से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। 4-5 लोग मलबे में दबे हुए हैं। यह जानकारी मिलते ही मंगलवार की दोपहर 1 बजे के लगभग आनन फानन कलेक्ट्रेट पहुंची एमपी एसडीईआरएफ सिवनी व जबलपुर की टीम ने 4 घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं क्षतिग्रस्त भवन में फंसे लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम असल नहीं था। एमपी स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स(एसडीईआरएफ) कलेक्ट्रेट परिसर में मॉकड्रिल कर रही थी। मॉकड्रिल के माध्यम से पूरे साजोसामान सहित प्रदर्शन कर टीम ने यह बताया कि भूकंप सहित अन्य आपदा के दौरान वह कैसे बचाव कार्य करती है। उक्त टीम को कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शहरवासियों को भूकंप को लेकर जागरूक करने के लिए बुलवाया गया है।
लोगों को किया जागरूक
कलेक्ट्रेट परिसर में मॉकड्रिल के बाद एसडीईआरएफ जबलपुर से कंपनी कमाण्डर संतोष कुमार के साथ आई 12 सदस्यीय टीम व एसडीईआरएफ सिवनी की प्लाटून कमाण्डर लक्ष्मी बगोटिया के साथ 8 सदस्यीय टीम ने नगर पालिका चौक के पास बुधवारी में भूकंप को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया। लोगों को भूकंप आने के पहले क्या करें, भूकंप आने पर क्या करें, कैसे बचें, इसके तरीके बताए गए। एसडीईआरएफ टीम ने इसके बाद डिमरी मोहल्ला व छिंदवाड़ा चौक पर भी लोगों को भूकंप से बचाव के तरीके बताए और जागरूक किया। बुधवार को भी टीम शहर के कई हिस्सों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी। कलेक्ट्रेट में मॉकड्रिल के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, अजय बाबा पाण्डे सहित अन्य लोग भी पहुंच गए थे। एसडीईआरएफ टीम में जीएस डोंगरे, आनंद कौशल, विजय सिंह, धानेश्वर ढेकवार, गौरीशंकर डोंगरे, ओंकार काकोडिय़ा आदि शामिल रहे।
आशंका के बीच गुजरा दिन
पहले एक अक्टूबर को 2.6 तीव्रता फिर 4 अक्टूबर की सुबह सुबह 07 बजकर 49 मिनट 47 सेकेण्ड पर आए 3.7 तीव्रता व सुबह 08 बजकर 12 मिनट 04 सेकेण्ड पर आए 2.9 तीव्रता के भूकंप से शहर व आसपास के इलाकों में लोग दहशत में हैं। मंगलवार को भी दिन भर लोगों में भूकंप की चर्चा होती रही। लोग आशंकित रहे कि फिर भूकंप न आ जाए। हालांकि देर शाम तक न ही किसी इलाके से भूकंपन की जानकारी सामने आई और न ही भूकंप आया।
Created On :   5 Oct 2021 6:16 PM IST