- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मॉकड्रिल - गोसलपुर पहुंचते ही...
मॉकड्रिल - गोसलपुर पहुंचते ही शक्तिपुंज के दो डिब्बे पटरी से उतरे, एक दर्जन घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 01447 जबलपुर से 21 अक्टूबर की रात मुख्य स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर गोसलपुर स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गई है। यह हादसा मॉकड्रिल का एक हिस्सा था। इस मॉकड्रिल में शाक्तिपुंज एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी के 2 डिब्बे पटरी से उतर कर एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। घटना में एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं तथा 1 यात्री के निधन की सूचना प्राप्त हुई है,इसके अतिरिक्त अनेक यात्रियों को छुटपुट चोट आई है। हादसा होने पर रात एक बजे एक साथ 5 हूटर बजे। इसके साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य कराया गया। मौके पर मौजूद डीआरएम संजय विश्वास ने बताया कि रेलवे द्वारा अपने कार्य के प्रति सजगता एवं तत्परता दिखाने तथा अधिकारियों की एफिशिएंसी को चेक करने के लिए यह एक मॉक ड्रिल का दृश्य एनडीआरएफ के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस मॉक ड्रिल में रेलवे की टीम ने बहुत ही मुस्तैदी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर इसे एक हूबहू दुर्घटना का तरह ट्रीट करते हुए राहत एवं बचाव के व्यापक कार्य किए हैं इस अवसर पर रेल चिकित्सकों की टीम भी अपनी पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मौजूद थी तथा ट्रेन की पलटे हुए डब्बे से घायल यात्रियों को उसी तरह उतारा जा रहा था जैसे कि दुर्घटना के समय बचाव के कार्य किए जाते हैं। डिब्बों को काटकर अलग किया गया तथा घायलों को डिब्बों की खिड़कियों से बाहर निकाल कर रेल चिकित्सकों के हवाले किया गया जहां पर चिकित्सकों ने जांच करना मलहम पट्टी लगाने का कार्य किया। गुरुवार एवं शुक्रवार की आधी रात को 12.50 बजे रेलवे के सायरन की तेज आवाज पर 10 मिनट के बाद ही रेलवे के तमाम विभागों के अमले स्टेशन के निकट राहत गाड़ी मे पहुंच गए तथा यह गाड़ी रात 1 बजे प्रारंभ होकर 25 मिनट के अंदर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई और फिर बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर इस तरह प्रारंभ हो गया जैसे कि एक बड़ी दुर्घटना हो गई हो।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल के शाखा अधिकारी विश्वरंजन, अभिराम खरे, डॉ.आरएन मिश्रा, डॉ. अजय डोंगरा, डॉ सुयश शर्मा, संजय मनोरिया, विराट गुप्ता, एसपी सिंह, सहित आरपीएफ व जीआरपी का स्टाफ मौजूद रहा।
Created On :   22 Oct 2021 8:10 PM IST