- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब नहीं टूटेगी मॉडल रोड, दिल्ली की...
अब नहीं टूटेगी मॉडल रोड, दिल्ली की टीम ने निकाली राह, केसिंग डलनी शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के लिए मॉडल बनी मॉडल रोड के अब टूटने का खतरा टल गया है। तीन पत्ती के पास सीवर लाइन के पाइप के लिए सड़क के नीचे बोरिंग की जा रही थी लेकिन पाइप डालने में भारी परेशानी हुई। कई दिनों के प्रयास के बाद भी जब पाइप नहीं डल पाई तो एक बारगी निगम अधिकारियों को लगा कि कहीं मॉडल रोड को तोड़कर ही पाइप लाइन न डालनी पड़ जाए। इसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदार पर दबाव बनाया और दिल्ली से एक विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया जिसने अपने स्तर पर प्रयास किए और अब केसिंग डलनी शुरू हो गई है। नौदरा ब्रिज की ओर से आ रही सीवर लाइन को मॉडल रोड क्रॉस कराने का कार्य किया जा रहा था। मॉडल रोड को खोदना न पड़े इसके लिए ही निगम अधिकारियों ने अंडर ग्राउंड बोरिंग का सहारा लिया, जिसे ट्रेंचलेस टेक्नीक कहते हैं। इसके जरिए सड़क क्रॉस भी कर ली गई थी लेकिन इसके बाद जब सीवर लाइन का पाइप डाला जा रहा था तब रेत भसकने के कारण पाइप फँस रहा था। कई दिनों तक यही कोशिश चलती रही। कई बार प्रेशर से पानी की बौछार भी की गई लेकिन इसका भी कोई खास लाभ नहीं मिला।
Created On :   27 May 2021 3:06 PM IST