- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Modi government cheated farmers: mp raju shetty
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया: सांसद शेट्टी

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांसद राजू शेट्टी ने सातारा स्थित कहा कि NDA सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। किसानों के साथ धोखा करने वाले प्रधानमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी का गुजरात में पराजय हुआ तो खुशी ही होगी। फलटण दौरे पर आए शेट्टी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर ही जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब किसान ही उन्हें पराजित करेंगे। गुजरात में भाजपा की सरकार गिरी तो खुशी ही होगी। हम अब भाजपा और एनडीए से अलग हुए हैं और भविष्य में कभी भी उन्हें समर्थन नहीं देंगे। देश के 184 किसान संगठन के नेता तथा कार्यकर्ता एकत्रित आकर केन्द्र सरकार को सबक सिखाएंगे। महज वोटों के लिए किसानों के साथ खड़े रहनेवाली राजनीतिक पार्टियां लिखित रूप से दें कि वे सत्ता के बाद भी किसानों के लिए काम करेंगी।
बता दें कि किसानों से जुड़े स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने एनडीए से काफी पहले ही अपना नाता तोड़ लिया है। वैसे तो इस संगठन की महाराष्ट्र के किसानों के बीच संगठन की मजबूत पैठ मानी जाती है। पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने इसके पहले भी कहा है कि महाराष्ट्र में किसानों की बदहाली के लिए एनडीए सरकार ही जिम्मेदार है।
राजू शेट्टी का कहना है, 'हमारे सत्ता से बाहर होने से राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। हम कहना चाहते हैं कि NDA सरकार के कार्यकाल में किसानों की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है।' शेट्टी ने कहा, 'राज्य में हमारी पार्टी ने कई बड़े आंदोलन किए हैं, लेकिन सिस्टम खिलाफ संघर्ष में हमारी ताकत कमजोर पड़ रही थी। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की मध्यस्थता से एनडीए के साथ हमारा पहले जुड़ाव हुआ था । बता दें कि राजू शेट्टी का संगठन ऐसा पहला दल है, जिसने मई 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद गठबंधन का साथ छोड़ा है। साढ़े
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में टूटेगी बीजेपी-शिवसेना की 'दोस्ती', बस 1 साल और !
दैनिक भास्कर हिंदी: 'भूली भटियारी महल' में भटकती है रानी की आत्मा, सूरज ढलने के बाद...
दैनिक भास्कर हिंदी: भगा कर ले जाई गई 13 युवतियों को छुड़वाया
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘महाराष्ट्र माझा’ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में दिखाई दी परंपरा की झलक