मोदी सरकार ने पेश किया सकारात्मक बजट - ललित गांधी 

Modi government presented a positive budget - Lalit Gandhi
मोदी सरकार ने पेश किया सकारात्मक बजट - ललित गांधी 
मंथन मोदी सरकार ने पेश किया सकारात्मक बजट - ललित गांधी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक मंदी के बीच केंद्र सरकार ने सकारात्मक बजट पेश किया है। यह बात महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के अध्यक्ष ललित गांधी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। व्यापार एवं उद्योग क्षेत्र के लिए कोविड काल में नुकसान झेलने वाले व्यापारियों को मुआवजा भी मिला है। वसूली के लिए 9,000 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए  सुरक्षा योजना 1 अप्रैल से लागू होगी, और बैटरी चालित और बिजली के सामानों के लिए कच्चे माल के आयात पर स्टांप शुल्क कम कर दिया गया है। हालांकि व्यापार उद्योग क्षेत्र को बजट से अपेक्षित जीएसटी से जुड़ी अभय योजना का लाभ नहीं मिल सका। गांधी ने कहा कि देश में इंफ्रास्टेक्चर सुविधाओं के लिए 10 लाख करोड़ का प्रावधान और घरेलू हवाई सेवाओं के लिए 50 हवाई अड्डों का निर्माण, रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार करोड़ का प्रावधान से लोगों को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री कौशल योजना में अगले तीन वर्षों में युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण, व्यापार साझेदारी सहित नई व्यावसायिक आवश्यकताएं और इस उद्देश्य के लिए विभिन्न राज्यों में 33 किल डेवलपमेंट केंद्र निर्माण, 1 करोड़ किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे और छोटी सहकारी समितियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह अच्छा प्रयास है। 

Created On :   1 Feb 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story