सरेंडर करने जिला अदालत पहुँचा मोखा का बेटा हरकरण गिरफ्तार

Mokhas son Harkaran arrested to surrender district court
सरेंडर करने जिला अदालत पहुँचा मोखा का बेटा हरकरण गिरफ्तार
सरेंडर करने जिला अदालत पहुँचा मोखा का बेटा हरकरण गिरफ्तार

नकली रेमडेसिविर मामला : एसआईटी कर रही थी तलाश, पुलिस लाइन में हो रही पूछताछ, खास राजदार राकेश शर्मा भी गया जेल 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नकली रेमडेसिविर मामले में फरार चल रहे सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत मोखा के बेटे हरकरण को पुलिस ने सोमवार को करीब पौने 5 बजे के करीब जिला कोर्ट परिसर पर गिरफ्तार कर लिया। एसआईटी उसकी तलाश कर रही थी। जानकारों के अनुसार पुलिस से बचते हुए वह कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुँचा था। इसी समय उसे हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तारी के बाद  पुलिस उसे पुलिस लाइन ले गई जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, मोखा के खास राजदार कहे जाने वाले राकेश शर्मा को जेल भेज दिया गया है। वहीं, नर्सिंग होम एसोसिएशन ने एक पत्र जारी कर चिकित्सा के नोबेल प्रोफेशन को नुकसान पहुँचाने के आरोप में सिटी अस्पताल की सदस्यता भी निलंबित कर दी गई है।  ज्ञात हो कि नकली रेमडेसिविर मामले में मोखा की गिरफ्तारी व  जाँच के बाद उसकी पत्नी जसमीत व अस्पताल की मैनेजर सोनिया और कर्मचारी देवेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जाँच के दौरान इस प्रकरण में मोखा के बेटे हरकरण का भी नाम सामने आया था। इस दौरान इस बात की भी चर्चा थी कि हरकरण अपनी ससुराल दिल्ली भाग गया है, उसके बाद जबलपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से उसकी पतासाजी के प्रयास किए थे लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका था। 
पुलिस ने कहा - चैकिंग के दौरान हरकरण को पकड़ा 
इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने और फरार आरोपी हरकरण की गिरफ्तारी के लिए चैकिंग लगाई गई थी और जिला न्यायालय के गेट नं. 3 के पास निरीक्षक निरूपा पांडे और उनकी टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान बैगनार कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 5957 गेट के अंदर घुसी, पुलिस ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक कार लेकर कोर्ट के पार्किंग स्थल की ओर बढ़ गया। कार चालक पीले रंग के कपड़े से मुँह बाँधे हुए था। वहीं पर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी पहचान हरकरण मोखा के रूप में होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। 
 

Created On :   25 May 2021 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story