मोखा के खास राजदार देवेश से गुजरात में होगी पूछताछ

Mokhas special Rajdar Devesh will be questioned in Gujarat
मोखा के खास राजदार देवेश से गुजरात में होगी पूछताछ
मोखा के खास राजदार देवेश से गुजरात में होगी पूछताछ

नकली रेमडेसिविर मामला - आज रवाना किए जाएँगे सभी आरोपी 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप सिटी अस्पताल में खपाई जाने के मामले में गुजरात से जबलपुर लाए गए सभी 4 आरोपियों को आज एसआईटी की टीम जेल से निकालकर गुजरात लेकर जाएगी। सभी आरोपियों के साथ ही सिटी अस्पताल के कर्मी देवेश चौरसिया को भी प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि करीब डेढ़ माह से चल रही नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में 10 मई को ओमती थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत मोखा की गिरफ्तारी की गई थी। इस मामले की जाँच में जुटी एसआईटी टीम द्वारा मोखा व देवेश चौरसिया सहित करीब आधा सैकड़ा अस्पताल कर्मियों के बयान दर्ज किए थे। इस मामले में गुजरात से नकली रेमडेसिविर के सौदागर कौशल वोरा, पुनीत शाह, सुनील मिश्रा व जबलपुर के दवा सप्लायर सपन जैन को गुजरात से रिमांड पर जबलपुर लाया गया था। सोमवार को उनकी रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें जेल भेजा गया था। इन सभी आरोपियों को लेकर एसआईटी आज गुजरात रवाना होगी। जानकारों के अनुसार इस मामले में देवेश चौरसिया की भूमिका का पता लगाने उससे गुजरात के मोरबी थाने की पुलिस पूछताछ करेगी।
 

Created On :   23 Jun 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story