बैंक के अंदर थैले से गायब हुई रकम -पर्ची भरवाने का झाँसा देकर उड़ाए 15 हजार 

Money disappeared from the bag inside the bank - flew 15 thousand with the excuse of filling the slip
बैंक के अंदर थैले से गायब हुई रकम -पर्ची भरवाने का झाँसा देकर उड़ाए 15 हजार 
बैंक के अंदर थैले से गायब हुई रकम -पर्ची भरवाने का झाँसा देकर उड़ाए 15 हजार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  पनागर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दोपहर सवा बजे के करीब खाते में रकम  जमा करने पहुँचे युवक को झाँसा देकर एक जालसाज ने उसके बैग से 15 हजार की रकम पार कर दी। रकम जमा कराते समय बैग में रकम न होने की जानकारी लगने के बाद युवक को जालसाज पर संदेह हुआ इसके बाद उसने थाने पहुँचकर जालसाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।   
  सूत्रों के अनुसार ग्राम छत्तरपुर निवासी सूरज यादव उम्र 18 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीए की पढ़ाई कर रहा है।   उसे उसके पिता रवि प्रसाद ने 15 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया पनागर शाखा के अपने खाता में जमा करने के लिए भेजा था।  बैंक में पैसे जमा करने की पर्ची भरकर रुपये जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था। उसी समय एक व्यक्ति आया और  कहने लगा कि मेरी पर्ची भर दो, उसड्डके कहने पर बैग को टेबल पर रखकर पर्ची भरने लगा। पर्ची आधी भरने के बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि खाता नंबर वह लिख देगा और चला गया। कुछ देर बाद बैग चैक किया तो उसमें रखे नकदी 15 हजार रुपये गायब थे। युवक ने जालसाज का हुलिया बताया कि वह व्यक्ति दाढ़ी, मूछ रखे हुये नीले रंग की जींस की पैंट एवं क्रीम रंग की शर्ट पहने था। लाठी से हमला कर सिर फोड़ा - पनागर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर हमलावरों ने चंदन कोल पर लाठी से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया।
 

Created On :   20 Feb 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story