- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सात दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया...
सात दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया दाऊद का भाई कासकर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग मामले में भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को शुक्रवार को ठाणे जेल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कासकर को मुंबई स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 24 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने पेशी के दौरान कासकर की यह कहते हुए हिरासत मांगी कि दाऊद से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में उससे पूछताछ बेहद जरूरी है। वहीं कासकर के वकील सुल्तान खान ने उसे ईडी हिरासत में भेजे जाने का विरोध किया और कहा कि कासकर को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह दाऊद इब्राहिम का भाई है। खान ने कहा कि दाऊद के देश छोड़कर भागने के बाद कासकर का उससे कोई रिश्ता नहीं है। ईडी जिस मामले की छानबीन कर रही है कासकर का उससे कोई लेना देना नहीं है। कासकर पिछले कई महीनों से जेल में बंद है। हालांकि अदालत ने इन दलीलों के बावजूद कासकर को 7 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। ईडी को शक है कि मुंबई में सक्रिय कासकर और डी कंपनी के गुर्गों ने अवैध कमाई हवाला के जरिए विदेश भेजी जिसका इस्तेमाल देश में अस्थिरता और आतंकवाद फैलाने के लिए हुआ। एनआईए की एफआईआर के आधार पर ईडी ने कुछ दिनों पहले ही दाऊद, कासकर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला दर्ज किया है जिसके बाद दाऊद के करीबियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी।
Created On :   19 Feb 2022 4:10 PM IST