पैसों की माँग कर रहे बदमाशों ने किया हमला - जान से मारने की धमकी

Money miscreants attacked - Threatened to kill
पैसों की माँग कर रहे बदमाशों ने किया हमला - जान से मारने की धमकी
पैसों की माँग कर रहे बदमाशों ने किया हमला - जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित बाबाटोला में बदमाशों ने एक युवक से अवैध रूप से पैसों की माँग की और पैसे नहीं मिलने पर उस पर हमला कर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार बाबाटोला  चौक निवासी राहुल चौधरी उम्र 26 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात सवा 11 बजे के करीब वह घर पर था उसी समय घर के बाहर शोर सुनकर वह बाहर निकला तो देखा कि उसके भाई आकाश चौधरी के  साथ अन्ना, तरुण, छुटकी तथा मदन मिलकर मारपीट कर रहे हैं। चारों ने मिलकर उससे मारपीट की और लोहे की किसी नुकीली चीज से हमला कर घायल किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल ने पूछताछ में बताया कि हमलावर उससे अवैध रूप से पैसों की माँग कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर हमला किया है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी हमलावरों की तलाश में जुटी है। 
पत्थर मारकर छात्र का सिर फोड़ा -तिलवारा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक छात्र पर पत्थर से हमला कर सिर फोड़े जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार शास्त्री नगर, सोनी कालोनी निवासी श्रीकांत राय उम्र 19 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात वह अपने साथी कृष्णा के साथ लम्हेटा मोड़ के पास एक पान के टपरे पर गया था। वहाँ पर राहुल ठाकुर खड़ा था। वह पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो राहुल ने हाथ, मुक्कों से मारपीट की और पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। उसके साथी कृष्णा और हिमांशु ने बीच-बचाव किया तो आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
 

Created On :   16 March 2020 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story