- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी बाँध में पहुँचा मानसून का...
बरगी बाँध में पहुँचा मानसून का पानी, दो दिन से जल स्तर में लगातार इजाफा

मण्डला-डिण्डौरी एरिया में हुई बारिश का असर, पूरे प्रदेश की नजर इसी बाँध पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दक्षिणी मध्यप्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ बरगी बाँध में बारिश का पानी आना शुरू हो गया है। दो दिनों से बाँध के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को बाँध का जल स्तर 414.70 मीटर पर था जो अब बढ़कर 414.80 पर पहुँचा गया है। बाँध के जल भराव के लिए कुल 8 स्टेशन हैं। मण्डला, डिण्डौरी, मोहगांव, मुक्की, मवई, बम्हनी बंजर, मनोट और बरगी नगर 8 स्थान ऐसे हैं जहाँ हुई बारिश का पानी बाँध में आकर जमा होता है। अभी मण्डला, डिण्डौरी एरिया में जो बारिश हुई उसका पानी आ रहा है। जल प्रबंध देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार बाँध के रेंज में कुछ बारिश बीते तीन-चार दिनों से हो रही है। मानसून की दस्तक के साथ पानी अब तेज गति से बाँध में आयेगा।
प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी
बरगी बाँध नर्मदा में बना पहला बाँध है। इसके भरने से नर्मदा में पूरे साल जल का बहाव तेज रहता है। पावर जनरेशन के बाद जो पानी छोड़ा जाता है उसके नर्मदा में जाते ही आगे जल स्तर में वृद्धि हो जाती है। पूरे राज्य के लिए यह बाँध बेहद उपयोगी है। जबलपुर में 85 फीसदी पेयजल नर्मदा से मिलता है और नर्मदा को जल की बड़ी मात्रा बाँध से मिलती है इसलिए क्षेत्र के लिए भी बाँध का भरना बड़ी राहत देता है।
आज शाम को जलापूर्ति होगी प्रभावित
Created On :   14 Jun 2021 2:24 PM IST