ट्रेनों में मंथली और क्वार्टरली सीजन टिकट 9 से मिलेंगी

Monthly and quarterly season tickets will be available in trains from 9
ट्रेनों में मंथली और क्वार्टरली सीजन टिकट 9 से मिलेंगी
ट्रेनों में मंथली और क्वार्टरली सीजन टिकट 9 से मिलेंगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर  । कोरोना संक्रमण काल में रेलवे प्रशासन द्वारा बंद की गई मंथली व क्वार्टरली सीजन टिकट को एक बार फिर चालू करने का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 9 अगस्त से यह व्यवस्था चालू की जा रही है। स्पेशल ट्रेनों में यह सुविधा 9 अगस्त से प्रारंभ की जा रही है। पमरे ने जिन स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी व क्यूएसटी टिकट देने का निर्णय लिया है उनमें बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन, इटारसी-सतना-इटारसी स्पेशल ट्रेन, भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन, बीना-ललितपुर-बीना स्पेशल ट्रेन, बीड-खंडवा-बीड स्पेशल ट्रेन, कोटा-झालावाड़-कोटा स्पेशल ट्रेन, कोटा-वडोदरा-कोटा, कोटा-मंदसौर-कोटा और बयाना-जयपुर-बयाना स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। 
पैसेंजर ट्रेनों में भी सुविधा
 जबलपुर मंडल से चलने वाली दो पैसेंजर गाडिय़ों में रेल प्रशासन ने अप डाउन करने वाले यात्रियों के लिए एमएसटी की सुविधा प्रारंभ कर दी है।  इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि इटारसी से चलकर नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर  मार्ग से सतना तक जाने वाली पैसेंजर गाड़ी क्रमांक 05671/72 तथा बीना से सागर, दमोह होकर कटनी मुड़वारा तक चलने वाली मेमू ट्रेन क्रमांक 06621/22 में रेल प्रशासन ने अप डाउन करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अब मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) तथा त्रे मासिक सीजन टिकट (क्यूएसटी) जारी करने का निर्देश दिया है।
बांद्रा टर्मिनस एवं जबलपुर से कोयम्बटूर ट्रेन में आज लगेंगे कोच
 रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधाएँ देने की मंशा से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। वर्तमान में गाडिय़ों में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए इसे कम करने 6 अगस्त से जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन और जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।

Created On :   6 Aug 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story