बाइक की टक्कर से मोपेड सवार ननि कर्मी की मौत - माढ़ोताल क्षेत्र में नगना रोड पर हुआ था हादसा

Moped riders death due to bike collision - accident occurred on Nagna Road in Madhotala area
बाइक की टक्कर से मोपेड सवार ननि कर्मी की मौत - माढ़ोताल क्षेत्र में नगना रोड पर हुआ था हादसा
बाइक की टक्कर से मोपेड सवार ननि कर्मी की मौत - माढ़ोताल क्षेत्र में नगना रोड पर हुआ था हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में ग्राम नगना के पास मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात  तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए चालक ने सामने से आ रहे मोपेड सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार ननि कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए मेडिकल ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर  मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना पाकर मेडिकल पहुँची पुलिस को चंदन कॉलोनी निवासी रवि पटैल ने बताया कि उसका बड़ा भाई सतीश पटैल उम्र 28 वर्ष नगर निगम में नौकरी करता था। वह अपने साथी दीपक के साथ एक्टिवा से जबलपुर की ओर आ रहा था। ग्राम नगना मोड़ के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनएस 6343 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से एक्टिवा सवार सतीश पटैल सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं। 
 

Created On :   22 April 2021 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story