कोर्ट पहुंचे सोनू सूद - रवि पुजारी से मिली थी धमकी 

Morani shelling case - Sonu Sood reached the court - threatened by Ravi Pujari
कोर्ट पहुंचे सोनू सूद - रवि पुजारी से मिली थी धमकी 
मोरानी गोलाबारी मामला कोर्ट पहुंचे सोनू सूद - रवि पुजारी से मिली थी धमकी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म निर्माता करीम मोरानी से जुड़े गोलीबारी मामले में अभिनेता सोनू सूद मंगलवार को मुंबई की विशेष अदालत में गवाह के रुप में हाजिर हुए और अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस को दिए बयान में सूद ने कहा है कि उन्हें साल 2014 में माफिया सरगना रवि पुजारी की ओर से मोबाइल फोन पर धमकी भरा फोन आया था। इसके बाद सूद ने पुलिस में शिकायत की थी और सुरक्षा की मांग की थी। माफिया सरगना पुजारी ने ‘हैप्पी न्यू इयर’ फिल्म के निर्माता करीम मोरानी को निशाना बनाया था। इस दौरान इस फिल्म के कलाकारों व क्रू मेंबर को भी धमका गया था। क्योंकि मोरानी ने पुजारी बात को मानने से इनकार कर दिया था। पुजारी ने मोरानी से अपने करीबी के लिए एक कंसर्ट का आयोजन करने को कहा था। गौरतलब है कि 23 अगस्त 2014 को तीन मोटर साइकिल सवारों ने फिल्म निर्माता मोरानी के जुहू स्थित घर के बाहर तीन राउंड गोलिया चलाई थी। ये गोलिया मोरानी की घर की खिड़कियों पर लगी थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। पुजारी के खिलाफ मुंबई के अलग- अगल पुलिस स्टेशनों में 49 मामले दर्ज है। पुजारी को सेनेगल से प्रत्यार्पित करके भारत लाया गया था। फिलहाल उसे बेंगलुरु की जेल में रखा गया है। 
 

Created On :   14 Dec 2021 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story