- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संचालक जनसम्पर्क ओ पी श्रीवास्तव...
संचालक जनसम्पर्क ओ पी श्रीवास्तव दंपत्ति द्वारा रचित ग्रन्थ शब्द मानस का मोरारी बापू द्वारा विमोचित

डिजिटल डस्क जबलपुर। दूसरी विश्व रामायण कांफ्रेंस के समापन सत्र में मानस मर्मज्ञ सन्त शिरोमणि श्री मोरारी बापू ने संचालक जनसम्पर्क ओ पी श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भारती श्रीवास्तव द्वारा रचित ग्रन्थ शब्द मानस का विमोचन किया । एमएलबी स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सन्त ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी श्याम दास जी महाराज, मंत्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले , विधायक अजय विश्नोई, विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव डॉ अखिलेश गुमाश्ता एवं विभिन्न देशों से विद्वतजन मौजूद थे ।इस अवसर सन्त शिरोमणि का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया ।
इस ग्रंथ के रचनाकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। श्री श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में जनसम्पर्क विभाग में संचालक हैं। भारती श्रीवास्तव विगत 28 वर्षों से शिक्षा जगत से सम्बद्ध हैं। वर्तमान में सहायक संचालक के रूप में आयुक्त लोक शिक्षण कार्यालय भोपाल में पदस्थ हैं। शब्दमानस ग्रंथ शब्दों का मानसरोवर है। इसमें शब्द भी वह हैं जिनसे गोस्वामी तुलसीदास जी ने शिवजी के अंत:करण में रची गई श्री रामचरितमानस को लिपिबद्ध किया। इन शब्दों को वर्णमाला के क्रम से क्रमबद्ध करके, उनके समस्त संदर्भों को एक साथ रखकर, उनके विभिन्न अर्थों को लिपिबद्ध करके शब्द मानस की रचना की गयी है।
Created On :   29 Jan 2020 2:18 PM IST