- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उपचार के नाम पर ज्यादा माँगा बिल,...
उपचार के नाम पर ज्यादा माँगा बिल, पहुँच गई प्रशासन की टीम - कलेक्टर को की गई थी शिकायत, कम कराई बिल व दवाओं की राशि
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के उपचार के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल करने की मिली शिकायत पर प्रशासन की टीम ने निजी अस्पताल द्वारा दिए गए बिल की राशि में से 85 हजार रुपए व दवाई के बिल में से 10 फीसदी राशि कम कराकर मरीज के परिजनों को राहत दिलाई गई। नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल ने बताया कि दीनदयाल चौक के समीप स्थित स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती संदीप साहू के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज के नाम पर 2 लाख 65 हजार रुपए तथा दवाओं का 90 हजार रुपए का बिल दिए जाने की शिकायत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से की थी। शिकायत में कहा गया था कि कोरोना से स्वस्थ होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिल बढ़ाने के लिए मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक भर्ती होते समय ही 70 हजार रुपए उपचार के तथा 50 हजार रुपए दवाओं के जमा किए जा चुके थे। नायब तहसीलदार ने बताया कि मरीज के परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर डॉ. विभोर हजारी और उनके द्वारा अस्पताल जाकर जाँच की गई तथा बिलों का परीक्षण करने के बाद अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर हॉस्पिटल चार्ज व दवाई का बिल कम कराया गया।
Created On :   18 May 2021 4:03 PM IST