- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक महीने में ही सामने आ गए पूरे...
एक महीने में ही सामने आ गए पूरे कोरोना काल से ज्यादा मरीज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए लगाए गए लॉकडाउन और जनता कफ्र्यू के 1 माह 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन संक्रमण की चेन टूटना तो दूर, इस दौरान मिले नए संक्रमितों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पूरे कोरोना काल में इतने संक्रमित नहीं मिले, जितने सिर्फ पिछले 1 माह 4 दिन में मिले हैं, वहीं इस दौरान पॉजिटिविटी रेट लगभग 26 प्रतिशत रहा। यानी जाँच कराने वाले हर 100 व्यक्तियों में से 26 संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 8 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था, जिसकी शुरूआत 60 घंटे के लॉकडाउन से हुई थी और फिर इसके बाद बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगातार आगे बढ़ाया गया। प्रयास यह था कि लोग घरों से नहीं निकलेंगे तो संक्रमण भी रुकेगा, लेकिन आँकड़े कुछ और बयाँ कर रहे हैं। पिछले 1 माह 4 दिनों में ही 24 हजार 026 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि इसके पहले पूरे कोरोना काल में 21 हजार 175 मरीज ही थे।
8 मई को मिले सबसे ज्यादा मरीज
पूरे कोरोना काल के 1 दिन में सबसे ज्यादा 946 मरीज इस दौरान 8 मई को मिले। स्वास्थ्य विभाग ने जाँचों का दायरा 5000 तक पहुँचाया, जिसके चलते नए मरीजों की संख्या बढ़ी।
Created On :   13 May 2021 5:10 PM IST