- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गोला-बारूद की फैक्ट्री में पहले से...
गोला-बारूद की फैक्ट्री में पहले से ज्यादा सख्ती - आयुध निर्माणी खमरिया में मटेरियल पास अब ऑनलाइन ही मिल सकेंगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोला-बारूद की फैक्ट्री में दाखिल होने वालों को अब पहले से ज्यादा सख्ती से गुजरना होगा। मटेरियल गेट पास को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे किसी भी वाहन के दाखिल होने और उसके बाहर निकलने की एंट्री पूरे सेटअप पर दर्ज रहेगी। इससे पहले तक मैनुअली गेट पास से काम चलता रहा है। आयुध निर्माणी खमरिया प्रशासन तथा श्रमिक संघों की मीटिंग में महाप्रबंधक ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी सेक्शन में पहुँचने वालों को अब ऑनलाइन गेट पास हासिल करना होगा। मीटिंग में कर्मचारी हितों से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर कामगार यूनियन के राजेंद्र चराडिया, रूपेश पाठक, अमित सैनी मौजूद रहे।
चेंजिंग रूम में चेंज चाहिए
कामगार के श्रमिक नेताओं का कहना रहा कि कैंटीन का कायाकल्प किया गया, लेकिन चेंजिंग रूम लावारिस जैसे हाल में पड़े हैं। उनका भी सुधार जरूरी है। जीएम ने सहमति जताते हुए सुधार का भरोसा दिया है।
हर सेक्शन में एयर सेचुरेशन
मीटिंग के दौरान यह बात भी उठाई गई कि नॉन फिलिंग सेक्शनों में एयर सेचुरेशन फैन नहीं है जिससे गर्मियों में तापमान काफी अधिक हो जाता है। महाप्रबंधक ने इस पर तत्काल कमेटी गठित कर योजना बनाने के निर्देश दिए।
Created On :   17 Dec 2020 3:23 PM IST