- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिछले साल से अधिक टैक्स जमा हुआ...
पिछले साल से अधिक टैक्स जमा हुआ कोरोना काल में, दोगुने करदाताओं ने जमा की राशि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई नगर निगम की आर्थिक स्थिति अब कुछ हद तक सुधर रही है। आँकड़े बताते हैं कि करदाताओं ने कोरोना काल में अधिकतम टैक्स जमा किया, जिसने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 69575 करदाताओं ने 33 करोड़ 62 लाख रुपये का टैक्स जमा किया जबकि इसी अवधि में पिछले साल इसके आधे लगभग 32295 करदाताओं ने केवल 16 करोड़ 22 लाख रुपए जमा कराए थे। इससे यह अंदाजा लगता है कि लोगों ने कोरोना को दरकिनार करते हुए नगर निगम को टैक्स देने में रुचि दिखाई जबकि सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस अवधि में दो माह लॉकडाउन भी रहा। नगर निगम द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार विगत वर्ष 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक सम्पत्तिकर में 24934 करदाताओं ने 10.12 करोड़ रुपए और जल शुल्क में 7361 करदाताओं ने 6.10 करोड़ रुपए जमा किए थे। वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस अवधि के दौरान 51600 लोगों ने 23.50 करोड़ रुपए सम्पत्तिकर में और 17975 ने 10.12 करोड़ रुपए जलशुल्क जमा किया। वहीं अब सितम्बर माह के लिए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने 55 हजार लोगों से 25 करोड़ रुपए सम्पत्तिकर और 25 हजार लोगों से 6 करोड़ रुपए जलशुल्क के जमा करने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल सितम्बर माह की वसूली देखी जाए तो 49240 लोगों ने 23.20 करोड़ सम्पत्ति कर और 23605 ने 4.43 करोड़ जलशुल्क जमा किया था।
Created On :   3 Sept 2020 3:48 PM IST