- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 11 हजार से ज्यादा ने वोटर आईडी में...
11 हजार से ज्यादा ने वोटर आईडी में कराया सुधार, हट गए इतने ही नाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वोटर आईडी में गलती होने के बाद जिले के 11 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने मतदाता कार्ड में सुधार करने फार्म भरा था। कुछ कार्ड में सुधार हो गया तो कुछ लोग अभी भी कार्ड पाने भटक रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने तीन-तीन बार फार्म भरकर बीएलओ को सौंपे, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं बड़ी संख्या में मतदाता सूची में लोगों ने अपने नाम जुड़वाए हैं और कटवाए भी हैं लेकिन उन्हें भी नए कार्ड नहीं मिल रहे हैं।
एक महीने से ज्यादा चला अभियान
नए मतदाताओं के नाम जोडऩे, काटने व संशोधन करने जिले में 25 नवम्बर 2020 से 8 जनवरी 2021 तक अभियान चलाया गया। एक महीने से ज्यादा चले इस अभियान में 38800 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। वहीं 11784 मतदाताओं ने अपने नाम भी सूची से कटवाए। इस तरह अब जिले में नए मतदाताओं की संख्या बढ़कर 18 लाख 53 हजार 673 हो गई है। अधिकारियों की मानें तो जो नए नाम जोड़े गए हैं या सुधार हुआ है उन्हें भी आगामी नगरीय िनकाय और पंचायत चुनाव में वोट डालने का अधिकार मिलेगा।
Created On :   30 Jan 2021 3:25 PM IST