राज्य में 7 लाख लोग आनलाइन मतदाता बने 

More than 12 lac people applied online for name in voter list
राज्य में 7 लाख लोग आनलाइन मतदाता बने 
राज्य में 7 लाख लोग आनलाइन मतदाता बने 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल जारी अंतिम मतदाता सूची के बाद अब तक राज्य में करीब 12 लाख से अधिक लोगों ने मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन किया है। उसमें से 7 लाख 17 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन फार्म जमा करने के लिए आन लाईन आवेदन की भी सुविधा दी गई है। ऑनलाईन आवेदन के साथ आवश्यक कागजात, छायाचित्र संगणकीय प्रणाली में आवेदन भरना आवश्यक होता है। आन लाईन आवेदन के बाद मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी (बूथ लेवल ऑफीसर- बीएलओ) आवेदन कर्ता के प्रत्यक्ष पते पर जाकर जांच करते हैं। जरुरी जांच-पड़ताल के बाद ऑनलाईन आवेदक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर लिया जाता है। 

12 लाख 31 हजार ने किए आनलाइन आवेदन
लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 12 लाख 31 हजार 27 लोगों ने मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और उसमें से 7 लाख 17 हजार 427 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए है।  जबकि जरूरी पात्रता को पूरी न करने की वजह से 2 लाख 18 हजार 948 आवेदनकर्ताओं के आवेदन नामंज़ूर किए गए हैं। प्राप्त कुल आवेदनों में से अभी तक 2 लाख 94 हजार 652 आवेदनकर्ताओं के आवेदन पर निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू है।

पारंपरिक पर ज्यादा भरोसा, फार्म भर 55 लाख बने मतदाता
दूसरी ओर मतदाता बनने के लिए 55 लाख 75 हजार लोगों ने आफ लाइन आवेदन यानि फार्म भर कर संबंधित कार्यालय में जमा किया था। इनमें से 43 लाख 51 हजार 130 आवेदन मंजूर किए गए हैं। 3 लाख 45 हजार 900 आवेदन नामंज़ूर कर दिए गए। वहीं 8 लाख 3 हजार 45 आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू है। राज्य में मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   16 March 2019 6:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story