1500 से ज्यादा सैम्पल पेंडिंग -रिपोर्ट 4 से 6 दिन में आ रही हैं

More than 1500 sample pending reports coming in 4 to 6 days
1500 से ज्यादा सैम्पल पेंडिंग -रिपोर्ट 4 से 6 दिन में आ रही हैं
1500 से ज्यादा सैम्पल पेंडिंग -रिपोर्ट 4 से 6 दिन में आ रही हैं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से लोगों में संक्रमित होने का डर है। ज्यादा से ज्यादा लोग जाँच कराकर यह आश्वस्त होना चाहते हैं कि वे संक्रमित तो नहीं हैं। कमोबेश ऐसी स्थिति दूसरे जिलों में भी है जहाँ से बड़ी संख्या में जाँच के लिए मेडिकल और आईसीएमआर की लैब में सैम्पल आ रहे हैं। मेडिकल में अभी तक अधिकतम 680 टेस्ट एक दिन में हुए हैं, वहीं आईसीएमआर में भी लगभग इतने ही टेस्ट हो पा रहे हैं। जबलपुर जिले के अधिकांश सैम्पल मेडिकल या अहमदाबाद की सुप्राटेक लैब भेजे जा रहे हैं। मेडिकल की लैब में बढ़ती पेंडेंसी का असर शहर के सैम्पलों पर हो रहा है, जिसके कारण रिपोर्ट 4 से 6 दिन में आ रही है। गुरुवार को भी जाँच के लिए 928 सैम्पल भेजे गए। लंबी पेंडेंसी से सैम्पल देने के बाद रिपोर्ट आने में कई दिन लगने से लोग बाहर निकल रहे हैं, जिससे उनके पॉजिटिव होने पर दूसरों को संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ गया है। संभवत: संक्रमण में तेजी का यह भी एक बड़ा कारण है, यहाँ जरूरत सैम्पलिंग के साथ जाँच कैपेसिटी भी बढ़ाने की है। 
 

Created On :   7 Aug 2020 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story