2 दिन में ही 1600 से ज्यादा नए मरीज -जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 30 हजार के पार 

More than 1600 new patients in 2 days - total number of infected in the district crosses 30 thousand
2 दिन में ही 1600 से ज्यादा नए मरीज -जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 30 हजार के पार 
2 दिन में ही 1600 से ज्यादा नए मरीज -जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 30 हजार के पार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते मात्र 2 दिनों में ही 1600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। जिले में पूरे कोरोना काल में संक्रमित होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या भी गुरुवार को 30 हजार पार कर गई। अब तक 30680 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 8 सौ से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि संक्रमण की रफ्तार क्या है। कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले वर्ष सितंबर में आए पीक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं, मरीज और उनके परिजन बेड के लिए भटक रहे हैं। 
एक्टिव केस भी रिकॉर्ड स्तर पर 
एक्टिव केस भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए हैं। वर्तमान में 6742 एक्टिव केस हैं, जो कि अब तक सर्वाधिक हैं, इनमें से 4021 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अभी  शहर में 49 कंटेनमेंट जोन हैं।
अब तक 4 लाख से ज्यादा जाँचें  
जिले में अब तक 4 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल जाँच के लिए भेजे जा चुके हैं। प्रशासनिक रिकॉर्ड के अनुसार पूरे कोरोना काल में अब तक 407767 सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है, इसमें से 30680 लोग पॉजिटिव निकले हैं। वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 362 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज है।  

Created On :   23 April 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story