211 केन्द्रों में 19 हजार से ज्यादा को लगा कोरोना का टीका

More than 19 thousand got corona vaccine in 211 centers
211 केन्द्रों में 19 हजार से ज्यादा को लगा कोरोना का टीका
211 केन्द्रों में 19 हजार से ज्यादा को लगा कोरोना का टीका

डिजिटलय डेस्क जबलपुर । जिले में चल रहे टीकाकरण महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को 19051 हितग्राहियों ने टीक लगवाए। इसके लिए 211 केंद्र बनाए गए, जहाँ 25 हजार हितग्राहियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया। सबसे ज्यादा 45 से 59 उम्र वर्ग के 12474 हितग्राहियों ने टीके की पहली डोज लगवाई, दूसरे डोज के लिए 561 हितग्राही पहुँचे। वहीं 60 से अधिक उम्र की कैटेगरी में 5084 बुजुर्गों ने पहली डोज लगवाई, वहीं 895 ने दूसरा डोज लिया। जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 3 लाख 60 हजार 075 व्यक्तियों को टीका लग चुका है, इसमें दूसरा डोज भी शामिल है। 
 

Created On :   15 April 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story