- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली खाद एवं कीटनाशक की फैक्ट्री...
नकली खाद एवं कीटनाशक की फैक्ट्री में 2 हजार से अधिक पैक बोरियां और शीशियों में भरा कीटनाशक मिला

जबलपुर में अमर कृषि फार्म पर क्राइम ब्रांच का छापा, मार्बल डस्ट व रेत मिलाकर तैयार की जा रही थी खाद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में खजरी खिरिया बायपास पर वर्षों से चल रही एक नकली खाद व कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान फैक्ट्री के अंदर तैयार की खाद को बोरियों में भरकर रखा गया था। वहीं बड़ी मात्रा में कीटनाशक भी पकड़ा गया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मार्बल की डस्ट व रेत की मिलावट कर खाद बनाई जा रही थी। इसकी सप्लाई आसपास के कई जिलों में हो रही थी। छापे के दौरान 2 हजार से अधिक बोरियों में पैक की गई खाद व बड़ी मात्रा में शीशियों में भरा कीटनाशक मिला।
सूत्रों के अनुसार खजरी खिरिया में करीब डेढ़ एकड़ में फैला अमर कृषि फार्म है उसके एक हिस्से में बीटी तिराहा गढ़ा निवासी मयंक खत्री द्वारा नकली खाद की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। यह भूमि खसरे में किसी सलीमन बी के नाम पर दर्ज है। छापे के दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में मार्बल पाउडर, कार्बन डस्ट, सल्फर पाउडर और मिलावट कर खाद तैयार करने वाला कृत्रिम कैमिकल व पेंट आदि के डिब्बों के साथ कई क्विंटल तैयार नकली खाद जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान ड्रमों में भरकर रखा गया कैमिकल व शीशियाँ आदि भी बरामद की गयी हैं जिसमें नकली कीटनाशक तैयार कर उसकी बाजार में ब्रिकी की जाती थी। कार्रवाई की भनक लगने पर फैक्ट्री संचालक मयंक खत्री फरार हो गया था। वहीं उसके भाई महेश खत्री जो कि चेरीताल में महेश कृषि केंद्र संचालित करता है को अभिरक्षा में लेकर उसकी दुकान को सील किया गया है।
नामी कंपनियों की सील वाली बोरियाँ मिलीं
जानकारों के अनुसार छापेमारी के दौरान फैक्ट्री व गोदाम की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में खाद बनाने वाली नामी कंपनियों की सील लगी बोरियाँ बरामद की गयी हैं। इन बोरियों में नकली खाद की पैकिंग करके बाजार में बेचा जाता था।
नकली खाद की आसपास के जिलों में हो रही थी सप्लाई
छापे के दौरान पता चला कि नकली खाद की सप्लाई स्थानीय व्यापारियों के अलावा आसपास के कई जिलों में की जाती थी। इसकी जाँच के निर्देश कलेक्टर व एसपी द्वारा दिए गये हैं। जाँच में पुलिस टीम ने कुछ दस्तावेज आदि भी जब्त किए हैं जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि नकली खाद को कहाँ-कहाँ और किस-किस के पास बेचा जाता था।
क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई
इनका कहना है
खजरी खिरिया बायपास पर नकली खाद व कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम को भेजा गया था जिसने नकली खाद और कीटनाशक बनाने का गोरखधंधा उजागर किया है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   22 Dec 2020 2:01 PM IST