- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य में कोरोना संक्रमण के 4 हजार...
राज्य में कोरोना संक्रमण के 4 हजार से ज्यादा नए मामले, विधायक राजहंस सिंह भी संक्रमित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 4004 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23746 तक पहुंच गया था। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3883 नए मामले सामने आए थे और 2 मरीजों की मौत हुई थी। अब भी कोरोना संक्रमण का सबसे तेज फैलाव मुंबई में हो रहा है जहां रविवार को भी संक्रमण के 2087 नए मामले सामने आए। मुंबई में कोरोना सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13497 हो गई है। इसके बाद ठाणे जिले में दूसरे सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं जिनकी संख्या 5174 तक पहुंच गई है। पुणे (1812), रायगड (955), पालघर (752) और नागपुर (319) में भी सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
विधायक राजहंस सिंह भी कोरोना संक्रमित
भाजपा के विधान परिषद सदस्य और मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष राजहंस सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक घर में रहकर इलाज करा रहा हूं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच कराने की अपील की है।
Created On :   19 Jun 2022 8:27 PM IST