5 लाख लीटर से अधिक अमानक सैनिटाइजर पकड़ा गया

5 लाख लीटर से अधिक अमानक सैनिटाइजर पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डुंगरिया में  5 लाख लीटर से अधिक मात्रा में अमानक सैनिटाइजर पकड़े जाने का प्रकरण सामने आया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने चरगवां क्षेत्र के उमरिया-डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र में दबिश देकर यह कार्रवाई की । पुलिस के अनुसार  सैनिटाइजर की गुणवत्ता संदिग्ध होने पर टीम ने ड्रग विभाग से सैम्पलिंग कराई गई है।  पूरी कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने स्थानीय चरगवां पुलिस को दूर रखकर की  टीम ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री की सर्चिंग की। यहां 50 एमएल से लेकर अलग-अलग साइज और मात्रा की पैकिंग में सैनिटाइजर मिले। यहां तैयार सैनिटाइजर देश भर में बेची जा रही है। 

Created On :   14 July 2021 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story